scriptमहाकाल दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, पसरा मातम | devotee from Raipur died of a heart attack after ujjain Mahakal Darshan | Patrika News
उज्जैन

महाकाल दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, पसरा मातम

Mahakal Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। रायपुर के 55 वर्षीय बाबूलाल देवांगन पत्नी बसंती और 10 रिश्तेदारों के साथ गुरुवार की रात उज्जैन आए थे।

उज्जैनMay 03, 2025 / 08:35 am

Avantika Pandey

ujjain news
Mahakal Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। रायपुर के 55 वर्षीय बाबूलाल देवांगन पत्नी बसंती और 10 रिश्तेदारों के साथ गुरुवार की रात उज्जैन आए थे। सुबह महाकाल दर्शन को पूरा परिवार उत्साह और खुशी के साथ मंदिर पहुंचा। लेकिन किसे मालूम था कि ये खुशियां मातम में बदल जाएंगी।
ये भी पढें – 7 मौतों का जिम्मेदार… एमपी का फर्जी डॉक्टर छग पुलिस के हवाले

साइलेंट अटैक से मौत

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद पूरा परिवार बड़ा गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी बाबूलाल देवांगन की तबीयत खराब हुई। चक्कर आने के बाद वे मंदिर परिसर के पास ही गश खाकर गिरे। उन्हें मंदिर समिति की एंबुलेंस से पहले महाकाल मंदिर के अस्पताल और फिर चरक अस्पताल ले जाया गया। यहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौत साइलेंट अटैक(Heart Attack) से होने की आशंका जताई है।

खाली पेट मंदिर में पहुंचे, दवा भी नहीं ली

पत्नी बसंती ने बताया, महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन के लिए बाबूलाल सुबह से खाली पेट थे। उन्होंने अपनी बीपी की दवाई भी नहीं ली। इस बीच अचानक उनकी सेहत बिगड़ी। महाकाल अस्पताल में उन्हें रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Ujjain / महाकाल दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो