मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल के फेरे बढ़ाए
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल), 5 अप्रेल से 26 अप्रेल 2025 तक, हर शनिवार, ट्रेन संया 09190 (कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल), 8 अप्रेल से 29 अप्रेल 2025 तक, हर मंगलवार। स्टॉपेज अपडेट: यह ट्रेन अब उधना के बजाय सूरत स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संया 09189 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 3 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, आगमन, प्रस्थान समय और कोच संरचना में बदलाव नहीं है।
बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट के कोच संरचना में बदलाव
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर संचालित बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल (02133/02134) ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 02133 (बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर) 7 जून और ट्रेन संया 02134 (जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस) 6 जून से परिवर्तित कोच संरचना के साथ चलेगी। संशोधित संरचना में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी श 2 एसएलआरडी कोच है। ट्रेन के समय व ठहराव में बदलाव नहीं किया है।
बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुफा. स्पेशल
ट्रेन संख्या 02200 (बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 5 अप्रैल से 28 जून 25 तक, शनिवार, बांद्रा टर्मिनस से शाम 5:10 बजे प्रस्थान, झांसी पहुंचने का समय-अगली सुबह 5. 00 बजे ट्रेन संख्या 02199 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस), 3 अप्रैल से 26 जून 2025 तक, हर गुरुवार, झांसी से सुबह 4.50 बजे प्रस्थान, बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय – अगले दिन शाम 4.10 बजे स्टॉपेज: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, राजगढ़, चाचौड़ा बीनागंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा, दतिया।
बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुफा.
ट्रेन संख्या 04126 (बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज) 8 अप्रेल से 1 जुलाई 2025 तक, हर मंगलवार, बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान, सूबेदारगंज पहुंचने का समय – अगले दिन शाम 5:00 बजे ट्रेन संख्या 04125-(सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस) 7 अप्रेल से 30 जून 2025 तक, हर सोमवार, सूबेदारगंज से शाम 5:20 बजे प्रस्थान, बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 9:30 बजे। स्टॉपेज: बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर।
असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल
ट्रेन संख्या 01906 (असारवा-कानपुर सेंट्रल), 8 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक, हर मंगलवार असारवा से रात 9:15 बजे प्रस्थान, कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 7:00 बजे, ट्रेन संया 01905 (कानपुर सेंट्रल-असारवा) 7 अप्रैल से 30 जून 2025 तक, हर सोमवार, कानपुर सेंट्रल से रात 8:00 बजे प्रस्थान, असारवा पहुंचने का समय – अगले दिन सुबह 5:45 बजे स्टॉपेज: हिमतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली, चंदेरिया, मांडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा।