script7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार | MP new Vande Bharat Express will connect 7 big cities | Patrika News
उज्जैन

7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार

MP new Vande Bharat Express मध्यप्रदेश में राज्य और देश के प्रमुख शहरों के बीच फास्ट कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए कुछ प्रचलित व कुछ प्रस्तावित योजनाएं भी हैं।

उज्जैनFeb 26, 2025 / 05:34 pm

deepak deewan

vande bharat ujjain

vande bharat ujjain

MP new Vande Bharat मध्यप्रदेश में राज्य और देश के प्रमुख शहरों के बीच फास्ट कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए कुछ प्रचलित व कुछ प्रस्तावित योजनाएं भी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, शाजापुर को जोडक़र वृहद परियोजना यानि मेट्रोपोलिटिन सिटी बनाने का विजन दिया है। इस परिकल्पना में उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को केंद्रित रखते हुए उज्जैन और इंदौर के साथ ही आसपास के शहरों में रफ़्तार बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। इंदौर उज्जैन सिक्सलेन व मेट्रो के साथ ही वंदेभारत सर्किल ट्रेन इसमें अहम भूमिका निभाएगी। खास बात यह है कि प्रस्तावित नई वंदेभारत उज्जैन को अनेक प्रमुख शहरों से 160 किमी की स्पीड से जोड़ देगी।
इंदौर, उज्जैन और देवास सहित कई जिलों को मेट्रो क्लस्टर की तरह विकसित किया जा रहा है। इसके लिए कनेक्टिविटी और बेहतर करने प्रयास के अंतर्गत अहम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एक से दूसरे शहर में पहुंच की स्पीड बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: अब 24 मीटर चौड़ा होगा एमपी का यह बड़ा ब्रिज, बनेगा फोरलेन

एमपी की तीर्थ नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद रोज औसतन 1.25 लाख लोग आ रहे हैं। यहां 2028 में सिंहस्थ का आयोजन भी किया जाना है। ऐसे में देशभर से उज्जैन आने जाने के लिए रेल सुविधाओं में इजाफा करने की जरूरत जताई जा रही है जिसके लिए सबसे ज्यादा डिमांड वंदेभारत Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेनों की हो रही है।
महाकाल दर्शन के लिए आनेवाले भक्तों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष कई ट्रेनों के प्रस्ताव रखे हैं। जिन ट्रेनों की मंजूरी मांगी गई है उनमें वंदेभारत Vande Bharat सर्किल ट्रेन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

सांसद ने उज्जैन के लिए देवास-इंदौर-फतेहाबाद-बड़नगर-रतलाम-नागदा-होते हुए वंदे भारत Vande Bharat मेट्रो सर्किल ट्रेन चलाने की मांग की है। यह ट्रेन पूरे क्षेत्र के ​यात्रियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक साबित होगी। रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने एक बार फिर वरिष्ठ अधिकारियों से इन प्रस्तावों पर बात की है। वंदे भारत मेट्रो सर्किल ट्रेन उज्जैन सहित 7 प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। इससे देवास, इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, नागदा और उज्जैन का सफर सुलभ और आसान हो जाएगा।
उज्जैन की स्पीड बढ़ाएंगी ये योजनाएं

  1. इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन
    इंदौर-उज्जैन के बीच आवागमन को और सुगम करने के लिए फोरलेन का विस्तार कर इसे सिक्सलेन बनाया जाएगा। मौके पर इसका कार्य भी शुरू हो गया है। निर्माण पूरा होने के बाद करीब 40 मिनट में ही दोनों शहरों के बीच का सफर पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा इंदौर सुपर कॉरिडोर से उज्जैन चिंतामण क्षेत्र के लिए भी नया मार्ग तैयार किया जा रहा है।
  2. मेट्रो ट्रेन
    इंदौर व उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन प्रारंभ करने की योजना है। इसे सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। साथ ही डीपीआर भी बनी है। प्रोजेक्ट को सक्षम स्वीकृति मिलने के बाद कुछ सालों में ही उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। यह करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रतार से दौड़ेगी। ऐसा होने पर इंदौर-उज्जैन के बीच का सफर काफी कम समय का हो जाएगा।
  3. वंदेभारत सर्किल ट्रेन
    यह सबसे अहम योजना साबित होगी जिसमें उज्जैन-देवास-फतेहाबाद-इंदौर को जोड़ते हुए सर्किल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। इसके लिए ब्रॉडगेज लाइन पहले से उपलब्ध है। योजना को मंजूरी मिलने और लागू होने के बाद उक्त शहरों के बीच ट्रेन का सर्किल रूट विकसित हो जाएगा। वंदे मेट्रो ट्रेन चलती है तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर संभव हो सकेगा। यानि मेट्रो से भी कम समय लगेगा।

Hindi News / Ujjain / 7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार

ट्रेंडिंग वीडियो