दोनों गांव में बनाए गए हेलीपैड
हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने के लिए चौसला और इंगोरिया गांवों में हेलीपैड बनाए गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से बारात आने और जाने के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर चौंसला उतरा और 5:20 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया रवाना हुआ। इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद 15 अप्रैल को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से ग्राम चौंसला वापस आ गया।
पापा के गिफ्ट से इमोशनल हुआ बेटा
पापा जितेंद्र सिंह गोहिल के गिफ्ट से बेटा कप्तान इमोशनल हो गया।उसने बताया कि मैं बहुत खुश हूं। दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ले जाने का सपना सच हुआ। जिसे मेरे पापा के द्वारा पूरा किया गया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है।