scriptएमपी में 20000 रूपए की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को EOW ने पकड़ा | mp news panchayat sachiv caught by EOW taking Bribe of Rs 20000 | Patrika News
उज्जैन

एमपी में 20000 रूपए की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को EOW ने पकड़ा

MP NEWS: पंचायत सचिव ने फरियादी से गांव में आबादी में प्लॉट देने के एवज में मांगी थी रिश्वत…।

उज्जैनFeb 14, 2025 / 06:24 pm

Shailendra Sharma

ujjain eow
MP NEWS: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त और EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का है जहां एक पंचायत सचिव को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

देखें वीडियो-


20000 की रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ाया

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के खड़ोतिया गांव के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया गया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने ये कार्रवाई की है। रिश्वतखोर पंचायत सचिव ने गांव के ही रहने वाले लखन चंद्रवंशी से गांव में आबादी वाले इलाके में प्लॉट देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी लखन चंद्रवंशी ने उज्जैन EOW कार्यालय में 11 फरवरी को की थी।

यह भी पढ़ें

‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…



पंचायत में बैठकर ले रहा था रिश्वत

EOW की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 20000 रूपए लेकर फरियादी लखन चंद्रवंशी को रिश्वतखोर पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी के पास भेजा। पंचायत भवन में बैठे रिश्वतखोर भरतलाल चौधरी ने जैसे ही रिश्वत के रूपए लिए तभी EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Hindi News / Ujjain / एमपी में 20000 रूपए की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को EOW ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो