जो वाहन देवास से नरवर, नागझिरी होकर उज्जैन की ओर जाना चाहते हैं वो वाय-पास से तपोभूमि, प्रशांति धाम चौराहा होकर उज्जैन के लिये जा सकेंगे। पंचक्रोशी यात्रा रुद्राक्ष होटल शनि मंदिर से तपोभूमि टर्निंग तक रॉग साइड से जाएगी इसलिये जो यातायात इन्दौर से उज्जैन की ओर जायेगा उसे तपोभूमि से प्रशांति धाम चौराहा तक रॉग साइड से भेजा जाएगा और इसी मार्ग से प्रशांति धाम से इन्दौर की ओर जाने वाला यातायात भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग ! आवागमन रहेगा प्रतिबंधित
पंचक्रोशी यात्रा में जैथल से यात्रा क्रास करेगी इसलिये आगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रांसिंग से रॉग साइड उज्जैन की ओर भेजा जाएगा। इसी मार्ग से उज्जैन से आगर की ओर जाने वाला यातायात भी गुजरेगा। वहीं देवास तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बड़नगर बदनावर की ओर जाना चाहते है वो भारी वाहन सीधे बदनावर फोर लेन से होकर जायेगें।
इसके अलावा यात्रा मार्ग पर कोयला फाटक चौराहा , सांदीपनी स्कूल , श्रीसिंथेटिक्स चौराहा, शैफी चौराहा, त्पोभूमि चौराहा, नलवा , सोडंग व जैथल मुख्य क्रांसिंग पाईंट रहेंगे। सम्पूर्ण पंचक्रोशी मार्ग पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।