scriptउज्जैन में 23 से 27 अप्रेल तक बंद रहेंगे रास्ते, निकलेगी पंचक्रोशी यात्रा | roads will remain closed from 23 to 27 April, Panchkroshi Yatra will be held | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में 23 से 27 अप्रेल तक बंद रहेंगे रास्ते, निकलेगी पंचक्रोशी यात्रा

MP News: पंचक्रोशी यात्रा में जैथल से यात्रा क्रास करेगी इसलिये आगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रांसिंग से रॉग साइड उज्जैन की ओर भेजा जाएगा।

उज्जैनApr 20, 2025 / 02:10 pm

Astha Awasthi

Panchkroshi Yatra

Panchkroshi Yatra

MP News: एमपी के उज्जैन शहर में यातायात पुलिस ने 23 से 27 अप्रेल तक आयोजित होने वाली पंचक्रोशी यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसमें 21 अप्रेल को भारी वाहन एवं अन्य वाहन आगरनाका से मण्डीगेट, पांण्ड्याखेड़ी होकर देवास और इन्दौर की ओर जाना चाहते है वो आगरनाका से उन्हेलनाका साडू माता की बावड़ी से वाय-पास होकर आस्था गार्डन, तपोभूमि होकर जा सकेगें। इस मार्ग से इन्दौर, देवास से आगर की ओर जा सकेगें।
जो वाहन देवास से नरवर, नागझिरी होकर उज्जैन की ओर जाना चाहते हैं वो वाय-पास से तपोभूमि, प्रशांति धाम चौराहा होकर उज्जैन के लिये जा सकेंगे। पंचक्रोशी यात्रा रुद्राक्ष होटल शनि मंदिर से तपोभूमि टर्निंग तक रॉग साइड से जाएगी इसलिये जो यातायात इन्दौर से उज्जैन की ओर जायेगा उसे तपोभूमि से प्रशांति धाम चौराहा तक रॉग साइड से भेजा जाएगा और इसी मार्ग से प्रशांति धाम से इन्दौर की ओर जाने वाला यातायात भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन’, अब अचानक होगी चेकिंग !

आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

पंचक्रोशी यात्रा में जैथल से यात्रा क्रास करेगी इसलिये आगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रांसिंग से रॉग साइड उज्जैन की ओर भेजा जाएगा। इसी मार्ग से उज्जैन से आगर की ओर जाने वाला यातायात भी गुजरेगा। वहीं देवास तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बड़नगर बदनावर की ओर जाना चाहते है वो भारी वाहन सीधे बदनावर फोर लेन से होकर जायेगें।
इसके अलावा यात्रा मार्ग पर कोयला फाटक चौराहा , सांदीपनी स्कूल , श्रीसिंथेटिक्स चौराहा, शैफी चौराहा, त्पोभूमि चौराहा, नलवा , सोडंग व जैथल मुख्य क्रांसिंग पाईंट रहेंगे। सम्पूर्ण पंचक्रोशी मार्ग पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में 23 से 27 अप्रेल तक बंद रहेंगे रास्ते, निकलेगी पंचक्रोशी यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो