जहां हादसा हुआ वहां मटन शॉप
पानी पतासे का ठेला लगाने वाले गोविंद पाल का 7 वर्षीय बेटा रवि मां लक्ष्मी के साथ लकड़ियां काटने जा रहा था। मां आगे निकल गई। तभी कुत्तों के झुंड (pack of dogs) ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। चंबल सागर कॉलोनी में नाले किनारे जिस जगह हादसा हुआ वहां आसपास मटन शॉप है।