लड़कियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

9 लड़कियों के वीडियो और अश्लील फोटो मिले
इधर, फरमान को अस्पताल में भर्ती करने के बाद अन्य आरोपी इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी, फेज खान को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके गिरोह में और कितने युवक शामिल हैं। साथ ही एक-एक आरोपी के मोबाइल डेटा सहित उनका सोशल प्लेटफार्म प्रोफाइल खंगाला जा रहा है। आशंका है कि आरोपियों ने इसी तरह गांव व आसपास की अन्य लड़कियों को भी टॉरगेट किया हो। अब तक 7 आरोपियों के मोबाइल से गांव की 9 लड़कियों के वीडियो और अश्लील फोटो मिले हैं, जबकि चार लड़कियों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज हो सकी।एसआइटी ने शुरू किया इन्वेस्टिगेशन
एसआइटी ने इस पूरे मामले में बुधवार को बारीकी से जांच शुरू कर दी। एसआइटी ने मुख्य आरोपी फरमान मंसूरी, इकरार मंसूरी, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी, फेज खान के मोबाइल डेटा खंगालना शुरू कर दिए। एसआइटी के सामने आया कि सातों आरोपी गैंग बनाकर गांव की लड़कियों को फांसने का काम कर रहे थे। येे डेढ़ साल से प्रयासरत थे। अब तक गांव व आसपास की 9 से ज्यादा लड़कियों को शिकार बनाया है। हालांकि इस बारे में एसआइटी में शामिल अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसआइटी को यह भी पता चला कि आरोपी गांव के मंदिर के पास बैठकर मासूमों को टारगेेट करते थे, ताकि वे डर के मारे किसी से कुछ न कह पाए।लड़कियों की काउंसलिंग करा रही पुलिस
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार जिन लड़कियों के आरोपियों के मोबाइल में फोटो और वीडियो मिले हैं। उनकी पुलिस काउंसलिंग करा रही है। हालांकि लड़कियां और परिवार वाले बदनामी, शर्म के कारण एफआइआर कराने से पीछे हट रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला अधिकारी बेटियों की काउंसलिंग कर रही हैं, अन्य पीड़िताएं एफआइआर को तैयार हो रही हैं। आशंका है, अन्य आरोपी और पीड़िताएं सामने आ सकते हैं। चैट से सामने आया है, गांव की कुछ और लड़कियां आरोपियों से जुड़ी थीं। नजरपुर की लड़की सामने आई है, जिससे फरमान की चेटिंग हो रही थी।बिछड़ौदवासी आरोपियों का जुलूस निकालने पर अड़े
बुधवार को बिछड़ौद में स्थिति नियंत्रण में रही। गांव की कुछ दुकानें भी खुलीं। पुलिस ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठान खोले। वहीं गांव वाले इस बात पर अड़े हुए हैं कि जिन आरोपियों ने उनकी बहन बेटियों को झांसे में ले दोस्ती की और उनके अश्लील वीडियो बनाए उनका गांव में जुलूस निकाला जाए। कोर्ट में पेश करने की जानकारी लगी तो घट्टिया थाना पर भीड़ लग गई।फरमान ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी। उसने आरक्षक की राइफल छीनकर दो फायर किए। जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है। आरोपियों के डाटा खंगाल रहे हैं। – प्रदीप शर्मा, एसपी