ग्रामीणों को पहुंचाने लगे थे 8 वाहन
जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया अध्यक्ष अजय सिंह ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पंचायत और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गोरईया में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़वाही पंचायत से ग्रामीणों को ले जाने जिन 8 ऑटो का भुगतान किया गया वह वास्तविक दूरी और दर से कहीं अधिक है।
दो हजार के हिसाब से किया गया भुगतान
उन्होंने कहा बड़वाही से गोरईया की दूरी इतनी नहीं है कि एक ऑटो का दो हजार रुपए भुगतान किया जाए जो सीधा-सीधा फर्जीवाड़ा और पंचायत फंड का दुरुपयोग है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भुगतान विकास कार्यों के फंड से किया गया जिससे गांव के मूलभूत विकास कार्य प्रभावित होंगे। इस मामले में जब ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बातचीत नहीं हो सकी। वहीं दूसरी ओर जब जनपद पंचायत पाली के सीइओ कुंवर कन्हाई से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर लोगों को एकत्र कर कार्यक्रम में भेजने के लिए मौखिक निर्देश जरूर दिए गए थे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया था। कुंवर कन्हाई ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पंचायतों को दी गई थी और उसी के तहत भुगतान पंचायतों के फंड से किया गया। यह मौखिक आदेश के तहत किया गया जिसकी जानकारी संबंधित पंचायतों को थी।
बुनियादी सुविधाओं पर होना चाहिए खर्च
ग्रामीणों में भी इस खर्च को लेकर नाराजगी जताई है। कहना है कि यही पैसा गांव में पेयजल, सडक़ या अन्य मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होता तो गांव को लाभ मिलता।