मालाचुआ गांव में घुसे जंगली हाथियों ने घरों को पहुंचाया नुकसान, खा गए अनाज
आधा दर्जन गांवों में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, जान बचाने के लिए घर छोडकऱ भागे ग्रामीण


आधा दर्जन गांवों में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, जान बचाने के लिए घर छोडकऱ भागे ग्रामीण
जिले के पाली विकासखंड के मालाचुआ गांव में विगत दिवस जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। कई घरों को नुकसान पहुंचाया गया है, वहीं ग्रामीणों को जान बचाने के लिए घर छोडकऱ भागना पड़ा।
देर रात करीब चार से पांच जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आया, इन हाथियों ने खेतों के बाद कई किसानों के कच्चे घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर डाला। घर के अंदर रखे धान, गेहूं और मक्कर के बोरे हाथियों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिए।
ग्रामीणों ने किसी तरह रात में भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना सामान्य वन परिक्षेत्र घुनघुटी की है, जहां पहले भी हाथियों की गतिविधियां देखी जाती रही हैं,लेकिन वन विभाग की निष्क्रियता ने एक बार फिर ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात वन विभाग की टीम गांव पहुंची है और समीपी गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचाव के लिए जागरूकता और चेतावनी दी जा रही है।
Hindi News / Umaria / मालाचुआ गांव में घुसे जंगली हाथियों ने घरों को पहुंचाया नुकसान, खा गए अनाज