scriptहॉस्टल से स्कूल के लिए निकले बच्चे पहुंचे शहडोल, काफी तलाश के बाद हुए दस्तयाब | Patrika News
उमरिया

हॉस्टल से स्कूल के लिए निकले बच्चे पहुंचे शहडोल, काफी तलाश के बाद हुए दस्तयाब

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

उमरियाNov 17, 2024 / 03:32 pm

Ayazuddin Siddiqui

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

काफी देर तक मची रही अफरा-तफरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

जिला मुख्यालय के बालक छात्रावास से चार विद्यार्थी लापता हो गए। विद्यार्थी हॉस्टल से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। काफी देर तक विद्यार्थियों का पता नहीं चलने पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन विद्यार्थियों को उमरिया स्टेशन से दस्तयाब किया। जबकि एक शहडोल में मिला।
थाना कोतवाली पुलिस को नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास के वार्डन ने सूचना दी थी कि 14 नवंबर को छात्रावास से 4 बच्चे ( सभी की उम्र 13 साल) स्कूल के लिये निकले परंतु स्कूल नहीं पहुंचे बिना किसी की जानकारी के कही चले गए है। वार्डन के किसी के बहला फुसलाकर ले जाने की शंका व्यक्त करने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की संवेदशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने थाना प्रभारी कोतवाली को बच्चों को ढूढने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आसपास पूछताछ की गई। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सीमावर्ती जिलों में बच्चों के संबंध में सूचना
दी गई।
फोन पर मिली शहडोल में होने की सूचना
पड़ताल के दौरान फोन पर जानकारी मिली कि चारों बच्चे उमरिया से शहडोल पहुंचे हैं। उनमें से एक शहडोल में है, बाकी 3 बच्चे शहडोल से ट्रेन में बैठकर कटनी जाने का कहकर निकल गए हैं। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के उमरिया पहुंचने पर खोजबीन की और तीन बच्चो को सकुशल दस्तयाब किया। पुलिस ने बच्चों का मेडीकल चेकअप कराकर काउंसलिंग के लिए बाल कल्याण समिति के पास भेजा। मामले में विधिसंगत जांच की जा रही है ।

Hindi News / Umaria / हॉस्टल से स्कूल के लिए निकले बच्चे पहुंचे शहडोल, काफी तलाश के बाद हुए दस्तयाब

ट्रेंडिंग वीडियो