scriptबंद खदानों में सुरंग बनाकर मजदूरों से कराया जा रहा कोयला उत्खनन | Patrika News
उमरिया

बंद खदानों में सुरंग बनाकर मजदूरों से कराया जा रहा कोयला उत्खनन

ऑटो और ट्रैक्टर से बोरियों में भरकर हो रहा कोयला का परिवहन

उमरियाFeb 16, 2025 / 04:32 pm

Ayazuddin Siddiqui

ऑटो और ट्रैक्टर से बोरियों में भरकर हो रहा कोयला का परिवहन

ऑटो और ट्रैक्टर से बोरियों में भरकर हो रहा कोयला का परिवहन

पाली थाना अंतर्गत ओदरी क्षेत्र के बंद कोयला खदानों से अवैध कोयला उत्खनन तथा परिवहन रात के समय किया जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग पुलिस और कोल प्रबंधन जिम्मेदारी एक दूसरे पर टालते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम ओदरी के तलवा टोला के मुडऩा नदी से इन दिनों रात के समय अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है। बंद ओपन कास्ट में रात के समय गरीब वर्ग के लोगों को लालच देकर जोखिम भरा कार्य कराया जा रहा है। महिलाओं व बच्चों के माध्यम से घरेलू ईंधन के नाम पर कोयला उत्खनन करवा कर बोरियों में एकत्र कराया जाता है, जिसे रात में स्थानीय ईंट भट्टों तथा होटल में सप्लाई किया जाता है, ज्यादा बोरियां मोटरसाइकिल में आए इसके लिए मोटरसाइकिल को मॉडिफाई किया गया है।
ओदरी के तलवा टोला खदान के पास बड़ी मात्रा में कोल मिक्स सेल पत्थर का भंडार है जिससे प्रबंधन अनुप्रयोग मानता है, कोयले के काले कारोबार को लेकर कई बार गैगवार हो चुका है। वर्तमान में सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होने की कारण आम लोगों की मुश्किल बढऩे लगी हैं। ग्रामीण बताते हैं कि रात के समय ऑटो और ट्रैक्टर से बोरियों में भरकर कोयला का परिवहन हो रहा है। बकेली, बड़वाही व ओदरी में जगह-जगह ईंट भ_ों के पास अवैध कोयले का ढेर लगा हुआ है।

Hindi News / Umaria / बंद खदानों में सुरंग बनाकर मजदूरों से कराया जा रहा कोयला उत्खनन

ट्रेंडिंग वीडियो