scriptटेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद निर्माण कार्य के लिए रेत ढोने में लगा दिया सरकारी वाहन | Patrika News
उमरिया

टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद निर्माण कार्य के लिए रेत ढोने में लगा दिया सरकारी वाहन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहा निर्माण कार्य

उमरियाMar 22, 2025 / 03:49 pm

Ayazuddin Siddiqui

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहा निर्माण कार्य

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहा निर्माण कार्य

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहे निर्माण कार्य में ताला कोर जोन के बरूहा नाला एवं एक अन्य स्थान से सरकारी वाहन मे रेत लाकर निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य के लिए बकायदा टेंडर हुआ उसमें निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की व्यवस्था स्वयं ठेकेदार द्वारा की जानी थी, इसके बाद भी बफर जोन से रेत निकाली जा रही है जिसे बकायदा सरकारी वाहन से लाया जा रहा है। इस विषय पर ताला परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह ने कहा कि कहीं पर रेत रखी हुई है तो उसे लाने ले जाने के लिए वाहन का प्रयोग किया जा सकता है। छोटे मोटे निर्माण कार्यो में रेत का उपयोग होता है तो उसके लिए बकायदा मांग पत्र तैयार कर बडे अधिकारियों से अनुमति भी ली जाती है। निर्माण कार्य में जो रेत का उपयोग हो रहा है उसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है।

Hindi News / Umaria / टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद निर्माण कार्य के लिए रेत ढोने में लगा दिया सरकारी वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो