तुम्मी छोट में पाइप लाइन का विस्तार भी नहीं किया गया है कई जगह थोड़े से ही गड्ढे में पाइप लगा दी गई जिससे बरसात के पानी में पाइप ऊपर आ गई और टूट गई है। योजना की तहत अभी तक पानी की टंकी का निर्माण ही नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में आधे दर्जन से अधिक हैंडपंप बिगड़े पड़े हुए हैं सालों से खोलखम्हरा ग्राम, घुनघुटी, कठई, हथपुरा, बेली जमुहाई, तिमनी में हैंडपंप बिगड़े हैं, जिन्हें आज तक नहीं बनाया गया।