scriptएक किलोमीटर दूर से पानी ला रहे ग्रामीण, नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ | Patrika News
उमरिया

एक किलोमीटर दूर से पानी ला रहे ग्रामीण, नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

घुनघुटी के आसपास के गांवों में अक्टूबर 2024 में शुरू किया गया था नल जल योजना का काम

उमरियाApr 02, 2025 / 04:35 pm

Ayazuddin Siddiqui

घुनघुटी के आसपास के गांवों में अक्टूबर 2024 में शुरू किया गया था नल जल योजना का काम

घुनघुटी के आसपास के गांवों में अक्टूबर 2024 में शुरू किया गया था नल जल योजना का काम

जल संरक्षण अभियान और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के बीच जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के कई ग्राम पंचायत के गांव में आज भी जल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हंै। ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी, कठई चिनकी, हथपुरा, चांदपुर, पहाडिया, ममान, जमड़ी, घुनघुटी, गांधीग्राम, मेढक़ी में अक्टूबर 2024 में नल जल योजना के तहत काम शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जलस्तर भी कम हो रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को कुआं, तालाब, नदी एवं एक किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में जो हैंडपंप लगे हैं उनमें से कुछ खराब हैं या घंटों बाद मुश्किल से एक डिब्बा पानी ही दे पाते हैं।

तुम्मी छोट में पाइप लाइन का विस्तार भी नहीं किया गया है कई जगह थोड़े से ही गड्ढे में पाइप लगा दी गई जिससे बरसात के पानी में पाइप ऊपर आ गई और टूट गई है। योजना की तहत अभी तक पानी की टंकी का निर्माण ही नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में आधे दर्जन से अधिक हैंडपंप बिगड़े पड़े हुए हैं सालों से खोलखम्हरा ग्राम, घुनघुटी, कठई, हथपुरा, बेली जमुहाई, तिमनी में हैंडपंप बिगड़े हैं, जिन्हें आज तक नहीं बनाया गया।

Hindi News / Umaria / एक किलोमीटर दूर से पानी ला रहे ग्रामीण, नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो