scriptनिरीक्षण के दौरान दिए निर्देश- दुरुस्त रखा जाए किट, चालू हालत में रहें वाहन | Patrika News
उमरिया

निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश- दुरुस्त रखा जाए किट, चालू हालत में रहें वाहन

संभागीय सेनानी होमगार्ड ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय का किया निरीक्षण

उमरियाMar 21, 2025 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

संभागीय सेनानी होमगार्ड ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय का किया निरीक्षण

संभागीय सेनानी होमगार्ड ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय का किया निरीक्षण

निर्धारित रोस्टर अनुसार संभागीय सेनानी होमगार्ड संभाग शहडोल एमके पंद्रे ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के समस्त पंजियों एवं रजिस्टरों, परेड, बचाव किट का निरीक्षण किया गया। किट में पाई गई कमियों को दुरूस्त करने के निदे्रश दिए। उन्होंने सभी वाहनों को चालू हालत में तथा दुरुस्त रखने की बात कही। बाढ़ आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान सभी आपदा उपकरणों को चलवा कर देखा। निरीक्षण पर पहुंचे संभागीय सेनानी होमगार्ड एमके पंदे्र ने होमगार्ड के जवानों से भी मुलाकात की और उनकी सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होने होमगार्ड के बचाव दल का भी उत्साहवर्धन किया।

निरीक्षण के बाद सैनिक सम्मेलन में सैनिकों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया। सभी सैनिकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं अच्छा टर्न आउट रखने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सीएस उर्वेदी, प्लाटून कमांडर राहुल कुमार साहू सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।निरीक्षण के बाद सैनिक सम्मेलन में सैनिकों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया। सभी सैनिकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने एवं अच्छा टर्न आउट रखने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सीएस उर्वेदी, प्लाटून कमांडर राहुल कुमार साहू सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Hindi News / Umaria / निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश- दुरुस्त रखा जाए किट, चालू हालत में रहें वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो