scriptवरदान बनी कन्या विवाह योजना : अब बेटियों के हाथ पीले करने माता-पिता को नहीं लेना पड़ता कर्ज | Patrika News
उमरिया

वरदान बनी कन्या विवाह योजना : अब बेटियों के हाथ पीले करने माता-पिता को नहीं लेना पड़ता कर्ज

परिणय सूत्र में बंधे 134 जोड़े, 141 ने किया था आवेदन, 7 आवेदन हुए निरस्त

उमरियाFeb 13, 2025 / 04:19 pm

Ayazuddin Siddiqui

परिणय सूत्र में बंधे 134 जोड़े, 141 ने किया था आवेदन, 7 आवेदन हुए निरस्त

परिणय सूत्र में बंधे 134 जोड़े, 141 ने किया था आवेदन, 7 आवेदन हुए निरस्त

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन पाली ब्लाक अंतर्गत कालरी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका पाली, चंदिया जनपद ब्लाक पाली, करकेली एवं जयसिंहनगर के जोड़े सम्मिलित हुए। इस दौरान 1&4 जोड़ों का विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित संभागीय आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए पाली जनपद सीइओ कुंवर कन्हाई ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए 141 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 7 आवेदन रिजेक्ट हो गए। आयोजन को लेकर सुबह से ही जनपद एवं तहसील के कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई थी। वहीं दूर दराज क्षेत्र से आने वाले हितग्राही अपनी अपनी जगह ढूंढने के लिए परेशान होने हुए भी देखे गए। यहां पर 52 मंडप की व्यवस्था विभाग ने की थी जिस कारण कुछ समय के लिए जोड़ों को समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन कर्मचारियों की सजगता से सभी को स्थान उपलब्ध करवा दिया गया।
बताया गया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह को आमंत्रित किया गया था लेकिन लंबा इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं पहुंची तो विवाह कार्यक्रम को शुरु करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि कन्या विवाह योजना ने माता-पिता की बेटियों को बिदा करने व कर्ज की चिंता को भी दूर किया है। उन्होंने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उ”ावल भविष्य की कामना की। विवाह संपन्न होने के बाद 60 जोड़ों को 49 हजार रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में प्रदान किया गया। वहीं बाकी जोड़ों को 2 से & दिन बाद डायरेक्ट खाते में पैसे डालने की बात कही गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ अभय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, नगर पालिका पाली अध्यक्ष शकुंतला प्रधान, जनपद अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह बघेल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिधि अधिकारी एवं हितग्राही एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / वरदान बनी कन्या विवाह योजना : अब बेटियों के हाथ पीले करने माता-पिता को नहीं लेना पड़ता कर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो