इसी तरह वाहन क्रमांक यूपी 73 ए 7445 को पकडकऱ फरार चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर वाहन को जब्त कर 6 नग मवेशियों, ट्रक क्रमांक सीजी 31 बी 8590 का पीछा कर डोडका तिराहे के पास पकडकऱ आरोपी शहनवाज अहमद निवासी अकरमपुर इलाहाद उप्र, फिरोज कुरैशी निवासी कोतमा अनुपपुर, एहसान खान निवासी कोतमा एवं मोहम्मद उर्फ कल्लू बाबा शकील के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर ट्रक को जब्त कर करके 24 मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं चौकी सिविल लाईन थाना कोतवाली पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3047 का पीछा कर कछरवार तिराहा के पास पकडकऱ ट्रक को जब्त करते हुए 20 नग मवेशियों को मुक्त कराया।