scriptतस्करों के कब्जे से पुलिस ने 52 मवेशियों को कराया मुक्त | Patrika News
उमरिया

तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 52 मवेशियों को कराया मुक्त

अलग-अलग कार्रवाई में चार वाहन पकड़ाए

उमरियाMar 24, 2025 / 04:22 pm

Ayazuddin Siddiqui

अलग-अलग कार्रवाई कार्रवाई चार वाहन पकड़ाए

अलग-अलग कार्रवाई कार्रवाई चार वाहन पकड़ाए

थाना मानपुर एवं चौकी सिविल लाईन थाना कोतवाली ने 24 घंटे में पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ 4 प्रकरण दर्ज किए है एवं 2 ट्रक, 2 पिकअप वाहन से कुल 52 नग मवेशियों को मुक्त कराया। बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना मानपुर पुलिस ने वाहन क्रमांक यूपी 12 सीटी 1746 का पीछा कर मझौली तिराहे के पास पकड़ा एवं फरार चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम व एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर वाहन को जब्त करके 2 नग मवेशियों को मुक्त कराया।
इसी तरह वाहन क्रमांक यूपी 73 ए 7445 को पकडकऱ फरार चालक के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर वाहन को जब्त कर 6 नग मवेशियों, ट्रक क्रमांक सीजी 31 बी 8590 का पीछा कर डोडका तिराहे के पास पकडकऱ आरोपी शहनवाज अहमद निवासी अकरमपुर इलाहाद उप्र, फिरोज कुरैशी निवासी कोतमा अनुपपुर, एहसान खान निवासी कोतमा एवं मोहम्मद उर्फ कल्लू बाबा शकील के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर ट्रक को जब्त कर करके 24 मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं चौकी सिविल लाईन थाना कोतवाली पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3047 का पीछा कर कछरवार तिराहा के पास पकडकऱ ट्रक को जब्त करते हुए 20 नग मवेशियों को मुक्त कराया।

Hindi News / Umaria / तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 52 मवेशियों को कराया मुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो