चंदिया निवासी छक्कू कोल पिता मगइला कोल निवासी ग्राम छुहाई टोला चंदिया ने जनसुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि वर्ष 2001-02 से मेरे शासकीय रिकार्ड में आ.ख. नं. 514/1 एवं 513/1 कालम नं. 12, 13 में उसका कब्जा दर्ज है। इस भूमि पर वह काफी समय से खेती भी कर रहा था लेकिन वर्ष 2023-24 से कुछ लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने उसे खेती करने से मना किया जा रहा है। साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
आवेदक ने बताया कि एक वर्ष पहले भी उसके खेत में आकर पिता एवं पुत्र ने मारपीट की थी। जिसकी सूचना उसने थाना चंदिया में दी थी। आवेदक ने कब्जे की जमीन दिलाए जाने एवं पिता व पुत्र के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।