scriptजनसुनवाई : साहब! हाथियों ने छीन लिया निवाला, आय का भी कोई साधन नहीं | Patrika News
उमरिया

जनसुनवाई : साहब! हाथियों ने छीन लिया निवाला, आय का भी कोई साधन नहीं

अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं

उमरियाFeb 26, 2025 / 04:07 pm

Ayazuddin Siddiqui

अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं

साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, अम्बिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर कलसी ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण कराया।

जनसुनवाई में ग्राम रोहनिया तहसील मानपुर निवासी मनोज प्रजापति पिता ओमप्रकाश प्रजापति ने आवेदन करते हुए बताया कि वे अपनी पुस्तैनी भूमि पर कई वर्षों से खेती कर रहा है। इस वर्ष आवेदक ने गेहूं, चना मटरा, अरहर आदि की फसल लगाई थी। आवेदक ने बताया कि 23 फरवरी की रात जंगली हाथियों ने खेत में घुस कर पूरी फसल नष्ट कर दी। आवेदक के बताया कि उसके पिता खेत की मेढ़ पर मैड़ा बनाकर रखवाली करते है उस रात भी वह खेत में थे तभी फसल नष्ट किए जाने से आवाज सुनकर लोगों को आवाज लगाई जिसके बाद अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और हाथियों को खेत से भगाया। आवेदक ने बताया कि जब तक वहां पहुंचे तब तक हाथियों ने फसल को नष्ट कर दिया था, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है।
आवेदक ने बताया कि उसके पास खेती के अलावा आय का और कोई साधन नहीं है। ऐसी स्थिति में उसका परिवार भूखे मरने की स्थिति में है। आवेदक ने नष्ट हुई फसल का मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
इसी तरह श्याम दास ग्राम भरौला ने राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, अजय सिंह गहरवार ग्राम पंचायत ददरौडी ने स्वीकृत स्थान पर रोड बनाने, कृष्णा बाई करकेली ने भनपुरा ने जलाशय का मुआवजा दिलाने, मुकेश चतुर्वेदी इंदवार ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन किया।
पिता व पुत्र पर कार्रवाई की मांग
चंदिया निवासी छक्कू कोल पिता मगइला कोल निवासी ग्राम छुहाई टोला चंदिया ने जनसुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि वर्ष 2001-02 से मेरे शासकीय रिकार्ड में आ.ख. नं. 514/1 एवं 513/1 कालम नं. 12, 13 में उसका कब्जा दर्ज है। इस भूमि पर वह काफी समय से खेती भी कर रहा था लेकिन वर्ष 2023-24 से कुछ लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने उसे खेती करने से मना किया जा रहा है। साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
आवेदक ने बताया कि एक वर्ष पहले भी उसके खेत में आकर पिता एवं पुत्र ने मारपीट की थी। जिसकी सूचना उसने थाना चंदिया में दी थी। आवेदक ने कब्जे की जमीन दिलाए जाने एवं पिता व पुत्र के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Hindi News / Umaria / जनसुनवाई : साहब! हाथियों ने छीन लिया निवाला, आय का भी कोई साधन नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो