scriptमहाकुंभ से लौटते वक्त चाचा-भतीजा सहित तीन की दर्दनाक मौत, सात घायल | mp news returning from Mahakumbh three including uncle and nephew died tragically, seven injured | Patrika News
रीवा

महाकुंभ से लौटते वक्त चाचा-भतीजा सहित तीन की दर्दनाक मौत, सात घायल

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां सोमवार की रात खड़े ट्रेलर में कार जाकर घुस गई।

रीवाFeb 25, 2025 / 03:43 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां सोमवार की रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में कार जा घुसी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सात घायल हो गए हैं। हालांकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह घटना मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में स्थित पूर्वांचल ढाबा के पास हुई है। बताया जा रहा है कि कार में मौजूद सभी लोग महाकुंभ से लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर झपकी लग गई और वह कार से अपना कंट्रोल खो बैठा। जिसके बाद कार जाकर खड़े ट्राले में घुस गई।
जानकारी के मुताबिक, जान गंवाने वालों में दो लोग चाचा-भतीजा हैं। शनिवार को चंपालाल प्रयागराज से नहा कर भतीजे प्रतीक के साथ घर से निकला था। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

3 की मौत, 7 घायल


मृतकों के नाम चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी है। वहीं घायलों के नाम अमरदास यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी, रमेश लाल यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, राजकुमार यदुवंशी और श्याम सुंदर यदुवंशी हैं।

Hindi News / Rewa / महाकुंभ से लौटते वक्त चाचा-भतीजा सहित तीन की दर्दनाक मौत, सात घायल

ट्रेंडिंग वीडियो