scriptजल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरत रही निर्माण एजेंसी, लोगों को अब तक नहीं मिला पानी | Patrika News
उमरिया

जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरत रही निर्माण एजेंसी, लोगों को अब तक नहीं मिला पानी

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली का मामला

उमरियाNov 19, 2024 / 04:02 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली का मामला

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली का मामला

जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम छोटी तुम्मी, ममान, बडढऱ, घुनघुटी, मेढकी में जल जीवन मिशन की निर्माण एजेंसी के लापरवाही और लेटलतीफी से आमजन त्रस्त हैं।
विकास यात्रा के दौरान करोड़ों की लागत से जल जीवन मिशन का शुभारंभ हुआ था। कुछ दिनों तक पाइप विस्तारीकरण एवं पानी टंकी का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा कराया गया, लेकिन करीब एक वर्ष से कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा है। आसपास के ग्रामों में कार्य पूर्ण कराया जा रहा है।
पाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना अभी तक कोई लाभ नहीं मिला। टंकी निर्माण के लिए रखा मटेरियल भी धूल मिट्टी मिलाकर बर्बाद हो रहा है। वैसे भी ग्राम पंचायत छोटी तुमी हर वर्ष ग्रीष्मकालीन जल संकट से जूझता रहता है। हर वर्ष पेयजल परिवहन कर आपूर्ति की जाती है। इसके बाद भी योजना का काम पूरा नहीं किया जा रहा है। बडढऱ के सरपंच पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि हमारे गांव में पाइप सही तरीके से नहीं लगाई गई है। ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है।

Hindi News / Umaria / जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरत रही निर्माण एजेंसी, लोगों को अब तक नहीं मिला पानी

ट्रेंडिंग वीडियो