scriptश्मशान घाट का चतूबरा तोड़कर खेती कर रहे अतिक्रमणकारी | The encroachers are doing farming by breaking the chatubra of the cremation ground | Patrika News
उमरिया

श्मशान घाट का चतूबरा तोड़कर खेती कर रहे अतिक्रमणकारी

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं

उमरियाMar 19, 2025 / 04:19 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आये लोगो की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण भी कराया। सरपंच ग्राम पंचायत मुंडा ने जनसुनवाई में आवेदन करते हुए कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत मुण्डा में संचालित गौशाला अव्यवस्था का शिकार है। गौशाला में वर्तमान में 105 मवेशी हैं। जिनके लिये शासन द्वारा भूसा दाने की अनुदान राशि प्राप्त होती है जो ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध है। राशि का भुगतान सचिव द्वारा नहीं किया जा रहा है। न ही गौशाला में भूसा दाना की व्यवस्था की जाती है। जिसके कारण गौशाला के मवेशियों खाने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उन्होंने मांग की है कि गौशाला में भूसे दाने की व्यवस्था की जाए।
इसी तरह तहसील मानपुर के ग्राम बडार निवासी विशंभर सिंह, सुदर्शन सिंह, विरेन्द्र ंिसंह ने शिकायत करते हुए कहा कि पुस्तैनी श्मशान घाट में बने चबूतरों को अतिक्रमणकारियों ने तोडकऱ खेती शुरू कर दी है। मना करने पर विवाद किया जाता है। उन्होंने मांग की है कि श्मशान घाट से अतिक्रमण हटाया जाए। बिरसिंहुपर पाली के वार्ड 4 निवासी रामनाथ साहू पिता रामगरीब साहू ने जनसुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि बड़े भाई ने पुस्तैनी जमीन में अपना नाम दर्ज करवा लिया है और बेचने के प्रयास में हंै। उन्होने मांग की है कि मामले की जांच कर जमीन वापस दिलाई जाए।

इन्होंने भी किया आवेदन


जनसुनवाई में हीना कोल ग्राम महिमार ने आधार कार्ड बनवाने, कमलेश गडारी, परमेश कुमार गडारी ग्राम मडवा ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, मुस्कान सोनी ग्राम बिलासपुर ने आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधरवाने, राम गोपाल ग्राम पथरहठा ने राशन पर्ची दिलाये जाने, राकेश विश्वकर्मा ग्राम बडेरी ने मजदूरी का पैसा दिलाने, मुनीम पटेल ग्राम नौगवां ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, पडसू बैगा ग्राम सलैया ने आराजी खसरे की भूमि वापस दिलाने, सतीश यादव ग्राम मरई ने हैंडपंप की मरम्मत कराने, रवि रैदास बल्हौड ग्राम ने बकाया मजदूरी का पैसा दिलाने तथा रामधुन यादव ग्राम सेमरिया ने विवाह सहायता दिलाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारियों ने भी आम जनों को सुनते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया।

Hindi News / Umaria / श्मशान घाट का चतूबरा तोड़कर खेती कर रहे अतिक्रमणकारी

ट्रेंडिंग वीडियो