इन्होंने भी किया आवेदन
जनसुनवाई में हीना कोल ग्राम महिमार ने आधार कार्ड बनवाने, कमलेश गडारी, परमेश कुमार गडारी ग्राम मडवा ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, मुस्कान सोनी ग्राम बिलासपुर ने आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधरवाने, राम गोपाल ग्राम पथरहठा ने राशन पर्ची दिलाये जाने, राकेश विश्वकर्मा ग्राम बडेरी ने मजदूरी का पैसा दिलाने, मुनीम पटेल ग्राम नौगवां ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, पडसू बैगा ग्राम सलैया ने आराजी खसरे की भूमि वापस दिलाने, सतीश यादव ग्राम मरई ने हैंडपंप की मरम्मत कराने, रवि रैदास बल्हौड ग्राम ने बकाया मजदूरी का पैसा दिलाने तथा रामधुन यादव ग्राम सेमरिया ने विवाह सहायता दिलाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारियों ने भी आम जनों को सुनते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया।