नाचना क्षेत्र में गहरा रहा जल संकट
भले ही सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत हर गांव और ढाणी तक नल कनेक्शन पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है, लेकिन नाचना क्षेत्र के कई गांवों में अब भी जल संकट बना हुआ है। दूर-दराज के गांवों, खासकर शेखों का तला गांव के निवासी, महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।
पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण ही समाधान
ग्रामीण नरपत सिंह देवड़ा के अनुसार यदि इन प्राचीन कुओं का जीर्णोद्धार करवाया जाए और उनकी सफाई एवं देखभाल नियमित रूप से की जाए, तो जल संकट की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। गर्मी के मौसम और नहरबंदी के दौरान इन जल स्रोतों का उपयोग करने से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।