उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे में रात में दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से गोरखपुर जा रही डबल डेकर वोल्वो बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार आवाज आई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के आगे का हिस्सा पिच्चा हो गया। घटना के बाद बस ट्रक को काफी दूर तक घसीटती लेकर चली गई। बताते हैं वोल्वो बस की स्पीड 120 के ऊपर थी।
ट्रक में टाइल्स लदा था
आगे चल रहे ट्रक में टाइल्स लदा हुआ था। औरास थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लाया गया। जहां पर बस चालक हरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में 14 की गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दे दी गई है।