उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी सूचना के अनुसार कल बुधवार 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिले में शोभा यात्रा निकाली जाती है। परिषद से जारी सूचना के अनुसार सभी परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 12 फरवरी को माघु पूर्णिमा भी है। इस दिन बड़ी संख्या में भक्त पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा विशेष स्नान का दिन है। उन्नाव में भी बड़ी संख्या में भक्त गंगा में स्नान करने के लिए जाते हैं।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। बैंकों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले में के विभिन्न भागों में विशाल शिव शोभा यात्रा निकाली जाती है। शहर में भी सैकड़ो झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकलती हैं। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।