प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिल की हत्या
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनखेड़ा गंदा नाला पुलिया पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसके शिनाख्त का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थाना में मुकदमा दर्ज करने के बाद शिनाख्त का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। जिसकी पहचान इमरान उर्फ काले खान पुत्र अब्बास निवासी अखलाक नगर गंगा घाट के रूप में हुई।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल की हत्या
अचलगंज थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक इमरान की पत्नी शीबा (24) पुत्री अनवार हुसैन निवासी अखलाक नगर थाना गंगा घाट ने अपने प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना पुत्र फुलमान शेख निवासी तुरकिया बदरका थाना गंगा घाट के साथ मिलकर हत्या की। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए हत्या आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने यह हत्या की है।
हत्या में तीन लोग शामिल
हत्यारोपियों ने बताया कि जिसमें रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली पुत्र अब्दुल समद निवासी तुरकिया बदरका थाना गंगा घाट भी शामिल है। दोनों ने चाकू से काटकर हत्या की। अचलगंज थाना पुलिस ने बताया कि रफीक कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। इधर दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, उप निरीक्षक जितेंद्र पांडे, उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी आदि शामिल थे।