सूचना पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुहल्ले में खबर फैलते ही पुलिस की सूचना दी गई मौके पर पहुंचे कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।डबल हत्या से पुलिस महकमे मे भी हड़कंप मच गया।मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू और कैंट एसीपी नितिन तनेजा पहुंचे और आगे की कारवाई का निर्देश दिए।
बहन को जमीन लिख देने से नाराज था बेटा,पत्नी संग पिता और बहन को मार डाला
जानकारी के मुताबिक कैंट थानाक्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी निवासी रामदीन भारद्वाज जलकल विभाग के चालक पद से रिटायर थे। उनकी बेटी शिवकुमारी की शादी जलालाबाद हरदासपुर, गाजीपुर हुई थी। उन्होंने हाल ही में तीन बिस्सा जमीन बेटी के नाम कर दी थी। इस बात का बेटे राजेश भारद्वाज ने विरोध किया था। राजेश और उसकी पत्नी पूरी संपत्ति को अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। इसको लेकर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को बहन शिवकुमारी भी घर आई हुई थी। इसी बात को लेकर सुबह फिर कहासुनी हुई। इसके बाद राजेश और उसकी पत्नी ने ईंट और लोहे की रॉड से हमला कर अपने पिता और बहन को मार डाला।