आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की घटना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की 40 वर्षीय दिव्या गुप्ता निवासी गल्ला मंडी सुलतानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युग गुप्ता, 10 वर्षीय याना गुप्ता और कार चला रहे 44 वर्षीय गणेश अग्रहरि घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युग गुप्ता की भी मौत हो गई। मृतक और घायल सभी सुल्तानपुर के रहने वाले हैं जो खाटू श्याम मंदिर से वापस सुल्तानपुर जा रहे थे।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?
क्षेत्राधिकार बांगरमऊ में बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के 262 संख्या किलोमीटर पर हुंडई कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें चार लोग सवार थे। सभी अग्रहरी परिवार निवासी जिला सुल्तानपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे। दिव्या गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। जबकि युग गुप्ता की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हुई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकी दो का इलाज चल रहा है।