scriptलखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत | Lucknow Agra Expressway accident, mother-son died, two injured | Patrika News
उन्नाव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत

Lucknow Agra Expressway accident, mother-son died आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल है। मृतक आधारित सभी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।

उन्नावJul 08, 2025 / 07:30 pm

Narendra Awasthi

Lucknow Agra Expressway accident, mother-son died उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए।‌ टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर एक महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां एक और की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकार बांगरमऊ ने घटना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। घटना औरास थाना क्षेत्र की है।

संबंधित खबरें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की घटना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की 40 वर्षीय दिव्या गुप्ता निवासी गल्ला मंडी सुलतानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युग गुप्ता, 10 वर्षीय याना गुप्ता और कार चला रहे 44 वर्षीय गणेश अग्रहरि घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युग गुप्ता की भी मौत हो गई।‌ मृतक और घायल सभी सुल्तानपुर के रहने वाले हैं जो खाटू श्याम मंदिर से वापस सुल्तानपुर जा रहे थे। ‌

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?

क्षेत्राधिकार बांगरमऊ में बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के 262 संख्या किलोमीटर पर हुंडई कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें चार लोग सवार थे। सभी अग्रहरी परिवार निवासी जिला सुल्तानपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे। दिव्या गुप्ता की मौके पर मौत हो गई। जबकि युग गुप्ता की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हुई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकी दो का इलाज चल रहा है।

Hindi News / Unnao / लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो