script‘ओवैसी नेता नहीं अभिनेता हैं, राजनीतिक दुकान चलाने के लिए…’, AIMIM प्रमुख पर भड़के दिनेश शर्मा | 'Owaisi is not a leader but an actor, he has made himself ready to run a political shop...', Dinesh Sharma gets angry at AIMIM chief | Patrika News
उन्नाव

‘ओवैसी नेता नहीं अभिनेता हैं, राजनीतिक दुकान चलाने के लिए…’, AIMIM प्रमुख पर भड़के दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को उन्नाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला।

उन्नावMar 29, 2025 / 09:49 pm

Prateek Pandey

DINESH SHARMA
दिनेश शर्मा ने ओवैसी को “नेता नहीं, बल्कि एक अभिनेता” करार देते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों के प्रति झूठा अभिनय कर अपनी “राजनीतिक दुकान” सजाते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी एक अभिनेता की तरह हैं: दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने उन्नाव पहुंचे डॉ. शर्मा ने कहा, “आप ओवैसी को नेता मानते हैं क्या? असदुद्दीन ओवैसी एक अभिनेता की तरह हैं, जो अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए खुद को अल्पसंख्यकों का मसीहा दिखाते हैं। वह न तो किसी के हित में है और न ही कोई स्थिरता लाने वाले व्यक्ति हैं। वह बस अपनी दुकान लगाते हैं और कड़वे भाषणों के जरिए लोगों को भड़काने का काम करते हैं।”
दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि ओवैसी का कोई सकारात्मक योगदान नहीं है और वह सिर्फ विवादों के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा, “किसी भी धर्म के लोगों को न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खतरा है और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से। यह सब ओवैसी जैसे लोगों का बनाया हुआ भ्रम है।”

तुष्टिकरण करने वाले विपक्ष में बैठे हैं: साक्षी महाराज

इससे पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। साक्षी महाराज ने कहा, “जिन लोगों ने आजादी से पहले ही तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की, वही अब विपक्ष में बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो तुष्टिकरण के आधार पर 70 साल तक सत्ता में बने रहे और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान करते रहे। ऐसी राजनीति की जितनी निंदा की जाए, कम है।”
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मांस बिक्री पर सख्त पाबंदी, धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में लगा प्रतिबंध

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में देश और प्रदेश को नेतृत्व मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे लोग तमाम तरह के ख्यालों और सपनों में जीते रहते हैं। उनकी लंबी भाषणबाजी हमें ऊर्जा देती है। राहुल गांधी इसी तरह से लंबे समय तक बने रहें और भाषण देते रहें, जिससे हमें ऊर्जा मिलती रहेगी। जनता ऐसे लोगों को पहले ही खारिज कर चुकी है और आने वाले समय में विपक्ष का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा।”
सोर्स: IANS

Hindi News / Unnao / ‘ओवैसी नेता नहीं अभिनेता हैं, राजनीतिक दुकान चलाने के लिए…’, AIMIM प्रमुख पर भड़के दिनेश शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो