पत्नी ने मार कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी, पति पहुंचा एसपी के पास, बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाइए
Wife threatened to kill husband, put his body in blue drum, Complaint to SP उन्नाव में पत्नी ने पति को मार कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है। पीड़ित पति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है।
Wife threatened to kill husband, put his body in blue drum, Complaint to SP उन्नाव में पत्नी ने पति को धमकी दी है कि वह सीमेंट, बॉक्स और ड्रम लेकर आ गई है, तुम्हें निपटा दूंगी। पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया है कि काफी लंबे समय से पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है। दिन भर गायब रहती है और रात को घर आती है। जूते से मारती है। बेटे और मां को भी खतरा है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि महिला को महिला थाना में बुलाया जाएगा। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोती नगर मोहल्ले की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मोती नगर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर के रहने वाले सुभाष मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा से गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय में सुभाष मिश्रा ने बताया कि उसकी पत्नी घर से गायब हो जाती है और कई दिनों बाद वापस आती है जिसका उसने वीडियो भी बनाया है। इस दौरान वह उसे जूते से मारती है। कहती है जो कुछ करना है कर लो। मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।
पत्नी पूछती है- ड्रम याद है कि नहीं?
सुभाष मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हुई थी उसका 8 साल का एक लड़का भी है उनकी अरेंज मैरिज हुई थी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुभाष मिश्रा ने कहा कि शादी के पहले से उसके कई अफेयर चल रहे हैं। रोजाना का नियम है। वह सुबह निकल जाती है और रात को घर आती है। ईद के दिन भी इसी तरह गायब हो गई थी।
पूछताछ करने पर रहती है कि ड्रम याद है कि नहीं? तुम्हें निपटा देंगे। पत्नी से उसशसे और उसकी मां और बेटे को भी खतरा है। पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Hindi News / Unnao / पत्नी ने मार कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी, पति पहुंचा एसपी के पास, बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाइए