scriptलोकसभा में भड़कीं Iqra Hasan, कहा- मुसलमानों के वजूद-विरासत… | iqra hasan says in lok sabha waqf bill threatens muslim heritage | Patrika News
यूपी न्यूज

लोकसभा में भड़कीं Iqra Hasan, कहा- मुसलमानों के वजूद-विरासत…

बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक पेश किया गया। इस पर चर्चा के दौरान कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने अपनी बात रखी।

शामलीApr 02, 2025 / 10:47 pm

Krishna Rai

MP Iqra Hasan demands direct trains connecting Shamli with Prayagraj and Vaishno Devi
बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक पेश किया गया। इस पर चर्चा के दौरान कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि उनकी पहचान और विरासत को खत्म करने के लिए लाया गया है।

इकरा हसन ने कही ये बात

इकरा हसन ने अपनी बात रखते हुए कहा, “मैं इस बिल की टाइमिंग की सराहना करना चाहूंगी कि ईद की रौनक अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि हमारी जड़ों पर एक नया फरमान आ गया। पहले उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोका गया और अब यह विधेयक लाया गया है।”
यह भी पढ़ें

यूपी के इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के BTech कोर्स में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़ा, मास्टर माइंड ने ऐसे खोली पोल

इकरा हसन ने जताई चिंता

इकरा हसन ने कहा कि ईद के मौके पर एक विधवा महिला अपनी बेटी के साथ उनके पास आई और चिंता जताई कि वक्फ की संपत्ति पर रहने के कारण यह बिल उसकी जमीन छीन सकता है। उन्होंने बताया कि लाखों गरीब लोग वक्फ की संपत्तियों से अपना जीवनयापन कर रहे हैं।
वक्फ बाय यूजर का मतलब है कि कोई भी संपत्ति जो दीन और भलाई के काम में इस्तेमाल हो रही है, वह वक्फ मानी जाएगी। अदालतों ने भी इसे मान्यता दी है और यह सिर्फ वक्फ बोर्ड तक सीमित नहीं, बल्कि अन्य धार्मिक ट्रस्टों पर भी लागू होता है। भारतीय संविधान में इसे कानूनी वैधता मिली हुई है।

Hindi News / UP News / लोकसभा में भड़कीं Iqra Hasan, कहा- मुसलमानों के वजूद-विरासत…

ट्रेंडिंग वीडियो