हॉस्टल की मांग लगातार की जा रही थी
चूंकि अब इस मेडिकल कॉलेज में प्रति वर्ष 125 छात्रों का एडमिशन होता है और अब पांच वर्ष पूरे हो जाने के कारण पूरे देश-प्रदेश से आकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या 600 के ऊपर हो गयी है, इसलिए हास्टल में कमरे कम पड़ रहे थे । जिसकी मांग मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार कर रहा था ।उक्त मांग को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू और मुख्यमंत्री योगी जी के समक्ष रखने के बाद अब यह सफलता मिली है। योगी सरकार ने 120 छात्रों के लिए ब्वायज हास्टल हेतु 12 करोड 81 लाख रूपए और 104 छात्राओं के लिए गर्ल्स हास्टल हेतु 9 करोड 76 लाख रूपए स्वीकृत किये हैं ।
आयुष मंत्री ने दिया दुबारा हॉस्टल के लिए बजट
चिल्लूपार विधायक ने बताया कि गर्ल्स हास्टल के लिए पैसे छ: महीने पहले ही आ गये थे परन्तु वह तकनीकी कारण से वापस हो गया था और हम लोग उसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके थे परन्तु सरयू अमृृत महोत्सव आयोजन में आयुष मंत्री को इसकी जानकारी दी गयी और उन्होंनें दोबारा पत्रावली चला कर न सिर्फ गर्ल्स हास्टल के लिए बजट दिया बल्कि ब्वायज हास्टल के लिए भी धन आवंटित किया।चिल्लूपार विधायक ने कहा कि इन दोनों हास्टल के बन जाने से चिल्लूपार के इस मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आवासीय समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा ।