scriptबहू की पहली विदाई ही बन गई अभिशाप,वापस लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसा… ससुर, पति की मौत …बहू,सास समेत चार घायल | A painful road accident while returning after the first farewell of the daughter-in-law… father-in-law, husband died… four including daughter-in-law and mother-in-law injured | Patrika News
वाराणसी

बहू की पहली विदाई ही बन गई अभिशाप,वापस लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसा… ससुर, पति की मौत …बहू,सास समेत चार घायल

सोनभद्र में वाराणसी के व्यापारी की इनोवा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में व्यापारी और उनके पुत्र की मौत हो गई वहीं पत्नी, बहू समेत चार लो घायल हो गए।

वाराणसीMar 15, 2025 / 04:20 pm

anoop shukla

वाराणसी के शिवपुर इलाके के रहने वाले एक व्यापारी त्रिलोकी केशरी होली में अपने बहू की पहली विदाई कराकर ओबरा से लौट रहे थे।सोनभद्र के हनुमान घाटी के पास उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में त्रिलोकी केशरी, उनके बेटे आदित्य की मौत हो गई।हादसे में त्रिलोकी केशरी की पत्नी मंजू केशरी, आदित्य की पत्नी नेहा समेत चार लोग गंभीर घायल हैं जिनका उपचार वाराणसी में खजूरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, अमरोहा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला

ओबरा से लौटते वक्त इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, ससुर और पति की मौत

जानकारी के मुताबिक व्यापारी त्रिलोकी केशरी अपने छोटे बेटे आदित्य की शादी 15 दिसंबर को ओबरा में किए थे। होली पर दुल्हन के विदाई का मुहूर्त निकला। त्रिलोकी अपनी पत्नी, बेटे सोनू के बच्चों को लेकर शुक्रवार को नेहा की विदाई कराने के लिए ओबरा पहुंचे। वहां होली खेलने के बाद बहू की विदाई कराकर त्रिलोकी केशरी परिवार के साथ इनोवा कार से वाराणसी के लिए निकले। इनोवा जब सोनभद्र-मिर्जापुर बार्डर के समीप हनुमान घाटी के समीप तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई। कई बार पलटते हुए जाकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि त्रिलोकी केशरी और उनके पुत्र ने मौके पर दम तोड़ दिया था।

BHU से घायलों को निकाल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया

हादसे की जानकारी होते ही त्रिलोकी केशरी के परिजन मिर्जापुर पहुंचे। घायल परिजनों को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले आए। वहां सही से इलाज न मिलता देख परिजन घायलों के लेकर खजूरी स्थित एक निजी अस्पताल ले आए। उधर, हादसे में मृत पिता-पुत्र के शव को मिर्जापुर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वाराणसी पहुंचे।

होली के दिन विदाई का बना मुहूर्त, ससुर और पति के लिए बना काल

आदित्य की शादी तीन महीने पूर्व ओबरा की युवती नेहा से हुई थी। शादी के बाद पहली होली मायके में खेलने के रिवाज के कारण नेहा अपने मायके में थी। आदित्य भी अपनी ससुराल गया था।होली के दिन विदाई का मुहूर्त था इसलिए त्रिलोकी केशरी अपनी पत्नी, दो बेटों सोनू, शालू की पत्नी और पौत्र, पौत्री के साथ इनोवा कार से शिवपुर से ओबरा गए थे। बेटे की ससुराल में होली पर्व मनाने के बाद देर शाम बहू की विदाई कराकर लौट रहे थे कि हादसा हो गया। हादसे में नेहा के साथ ही मंजू केशरी, पौत्री आनवी गंभीर घायल हैं।

Hindi News / Varanasi / बहू की पहली विदाई ही बन गई अभिशाप,वापस लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसा… ससुर, पति की मौत …बहू,सास समेत चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो