scriptप्याज से भरी पिकअप में ठूसे गए थे गौवंश… चेकिंग करते ही पुलिस और बदमाशों में चलने लगी गोलियां…दो बदमाश घायल | Patrika News
वाराणसी

प्याज से भरी पिकअप में ठूसे गए थे गौवंश… चेकिंग करते ही पुलिस और बदमाशों में चलने लगी गोलियां…दो बदमाश घायल

वाराणसी में रविवार की सुबह पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब पिकअप सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दिए।

वाराणसीMay 18, 2025 / 10:48 am

anoop shukla

वाराणसी जिले में रविवार की सुबह इंस्पेक्टर लंका शिवकांत मिश्रा की टीम और पशु तस्करों में एनकाउंटर हो गया, पिकअप से भाग रहे पशु तस्करों को जब पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्कर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनका वाहन जब्त कर लिया। एनकाउंटर की सूचना पर पुलिस के सभी अधिकारी एसीपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

कौशांबी में एनकाउंटर: हत्याकर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला बदमाश मार गया, एसएचओ बाल-बाल बचे

पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह डाफी टोल प्लाजा से गुजरकर एक पिकअप प्याज लेकर बिहार की ओर जा रही थी। टोल के पास पुलिया पर मौजूद पुलिसकर्मी ने चेकिंग के लिए वाहन को रुकवाया तो चालक ने बिहार में प्याज ले जाने की जानकारी दी। जब पुलिस ने पीछे चेकिंग शुरू की तो ड्राइवर ने पिकअप सर्विस रोड पर भगा दी। पुलिस टीम ने पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को आता देखकर पिकअप से बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, गोली चलते देख पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी में पुलिस की भारी चूक…दूसरे व्यक्ति के नाम से जारी वारंट पर BJP नेता को लॉकअप में डाला, SSI पर दुर्व्यवहार का भी आरोप

पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाश घायल, गौवंश बरामद

पुलिस को आता देख बदमाशों ने पिकअप छोड़ दी और पैदल ही भागने लगे। दोनों तरफ से फायरिंग में तस्करों के पैर में गोली लग गई। इसी बीच पुलिस ने बदमाशों को घेरकर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान रामपुर निवासी मोहम्मद हसन और बरेली निवासी नजीमुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब के रूप में हुई। वाहन की तलाशी ली तो पता चला कि दोनों प्याज के नीचे गोवंश छिपाकर ले जा रहे थे। घायल पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस एनकाउंटर की सूचना के बाद ADCP सरवणन टी., ACP भेलूपुर ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस दोनों घायलों से पूछताछ करेगी।

Hindi News / Varanasi / प्याज से भरी पिकअप में ठूसे गए थे गौवंश… चेकिंग करते ही पुलिस और बदमाशों में चलने लगी गोलियां…दो बदमाश घायल

ट्रेंडिंग वीडियो