बदायूं में इन तिथियों को बंद रहेंगे स्कूल बदायूं जिले में डीएम के निर्देश पर कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यालय 12 व 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई और 2 से 4 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने बताया कि शिक्षकों और अन्य स्टाफ को नियमानुसार उपस्थित रहना होगा। यदि इन तिथियों में किसी विद्यालय में परीक्षा या अन्य गतिविधि प्रस्तावित हैं, तो उन्हें स्थगित कर अगली तिथि तय की जाएगी।
कक्षा 1 से 8 तक शनिवार और सोमवार को अवकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों में श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
वाराणसी में भी कांवड़ मार्गों पर बंद रहेंगे स्कूल काशी नगरी वाराणसी में भी सावन के दौरान भीड़भाड़ और शिवभक्तों की सुरक्षा को देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं। जिले में हर सोमवार को कांवड़ मार्गों पर स्थित सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को विद्यालय खोले जाएंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला शिवभक्तों की आस्था, विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस दौरान शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।