scriptपति की मदद करने की बात कहना जेठ को लगा नागवार…हथौड़े से बहू का सिर कूंच डाला, इलाज के छह घंटे बाद दम तोड़ दी पीड़िता | Patrika News
वाराणसी

पति की मदद करने की बात कहना जेठ को लगा नागवार…हथौड़े से बहू का सिर कूंच डाला, इलाज के छह घंटे बाद दम तोड़ दी पीड़िता

वाराणसी में एक जेठ को अपनी बहू की बात इतनी बुरी लगी कि उसने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर बुरी तरह कई वार कर उसका कूंच डाला।

वाराणसीJul 09, 2025 / 01:00 am

anoop shukla

Up news, murder news, Varanasi

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, वाराणसी में जेठ ने बहू की कर दी हत्या, हथौड़े से कूंच डाला था सिर

मंगलवार को वाराणसी में हैरान करने वाली घटना हुई, यहां छोटे भाई की पत्नी ने जेठ से पति के काम में हाथ बंटाने की बात क्या बोली , आप खोए जेठ ने पास ही रखी हथौड़ी से बहू पर हमला कर दिया। जेठ पर इस कदर पागलपन सवार था कि उसने हथौड़े से पीड़िता का सिर बुरी तरह कुछ डाला। महिला खून से लथपथ घटनास्थल पर फिर कर तड़पने लगी। उसकी चीख सुनकर पति और परिजन पास ही अस्पताल में ले गए।

बहू का हत्यारोपी जेठ गिरफ्तार

स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे BHU रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान ही छह घंटे बाद घायल महिला ने दम तोड़ दिया।बेटी के मौत की खबर सुन मायके वाले भी आनन फानन में ससुराल पहुंचे और जेठ के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। उस पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जेठ को पति के काम में मदद करने की बात कहना बहू को पड़ गया भारी

जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद के आमिनी में रहने वाला हुब्बलाल प्रजापति कारीगर है और मकान आदि बनाने का कार्य करता है। इन दिनों घर पर कुछ मरम्मत का काम कर रहा था। सुबह करीब साढ़े दस बजे काम करते समय उसे कुछ सामान की जरूरत पड़ी। इस पर उसने अपने भाई उदयनाथ को आवाज लगाई। जब उदयनाथ नहीं आया तब हुब्बलाल ने अपनी पत्नी अनीता को आवाज लगाई और भाई को भेजने को बोला। अनीता जब उदयनाथ को यह बात बताई तो वह भड़क गया।

गुस्से में पागल हुए जेठ ने सिर पर हथौड़ी से वार कर मार डाला

गुस्से में उदयनाथ वहां खड़ी अनिता को होकर गालियां देने लगा इसके बाद अचानक उसने पास रखे हथौड़े से अनीता पर हमला बोल दिया। सिर पर हथौड़े के कई बार से पीड़िता लहूलुहान होकर गिर पड़ी। पत्नी की चीख सुनकर हुब्बलाल दौड़कर आया। पड़ोसियों को आवाज लगाई। आनन फानन में उसे मिर्जामुराद के सरकारी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार देकर रेफर कर दिया। इसके बाद घरवाले अनीता को लेकर वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान ही करीब छह घंटे के बाद शाम पांच बजे अनीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतका के मायके वालों ने जेठ पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

बेटी के मौत की खबर सुनते ही मृतका के मायके वाले भी भदोही से पहुंच गए। उन्होंने हत्यारोपी उदयनाथ के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया। ACP राजातालाब अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने आरोपी उदयनाथ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया।

Hindi News / Varanasi / पति की मदद करने की बात कहना जेठ को लगा नागवार…हथौड़े से बहू का सिर कूंच डाला, इलाज के छह घंटे बाद दम तोड़ दी पीड़िता

ट्रेंडिंग वीडियो