क्या है पूरा मामला ?
नईबस्ती कोहराना की संजना किन्नर ने बताया कि पिछले 09 मई 2025 यानी शुक्रवार की शाम सके घर पर मनीष उर्फ बाहुबली, दीपक सेठ, राज और आशीष अपने 10 दोस्तों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया। उनलोगों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की। उनलोगों ने उसे और उसके चेलों संजू, लक्ष्मी, सोमैया और रंजन की पिटाई की और उसके बाद उसकी सोने की अंगूठी लूट ले गए।
हुकुलगंज में भी वही वारदात
वाराणसी के हुकुलगंज नईबस्ती के चाहत मिश्रा का कहना है कि अपने गुरु भाइयों के साथ बधाई मांगने जा रही थी। रास्ते में संजू उर्फ सोनू किन्नर, आकाश उर्फ चिरईया, सौम्या उर्फ साहिल किन्नर, संजना किन्नर, इलू उर्फ शंकर जायसवाल और चंदन बिंद ने उसका ऑटो रुकवा लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने क्या कहा ?
मारपीट के बाद आरोही, टीना, सानिया, छोटी, नेहा, कोमल, सिमरन और लाली बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को मनीष उर्फ बाहुबली और संतोष उर्फ पन्नू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।