
IMD के अनुसार बृहस्पतिवार को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

प्रयागराज में बृहस्पतिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज साफ है। यहां की सुबह धूप की बजाय बारिश से शुरू हुई। कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।