scriptVaranasi News: कार्बाइन से निकली गोली से पीएससी जवान समेत दो घायल, विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात था जवान | Varanasi News: Two people including a PSC jawan were injured by a bullet fired from a carbine, the jawan was deployed for the security of Vishwanath temple | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News: कार्बाइन से निकली गोली से पीएससी जवान समेत दो घायल, विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात था जवान

विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन से निकली गोली से दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में खुद पीएससी का जवान और पान की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी है।

वाराणसीMar 06, 2025 / 01:28 pm

Abhishek Singh

विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन से निकली गोली से दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में खुद पीएससी का जवान और पान की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी है।

घटना वाराणसी के दशाश्वमेध घाट थानाक्षेत्र के केसीएम सिनेमा के पास की है। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक पीएससी जवान अश्वनी त्रिपाठी की कार्बाइन की कंधे की स्लिंग खुलने से सड़क पर गिर गई,जिससे उसका ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबने से चली गोली से पीएससी जवान अश्वनी चौबे और पान की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 39 बटालियन मिर्जापुर के हेड कांस्टेबल अश्विनी त्रिपाठी की ड्यूटी शाम 6 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में थी। शाम करीब 5.45 बजे सोनार गली के कोने पर केसीएम के पास केशव माधव पान भंडार पर खड़े अश्विनी के कंधे से स्लिंग खुलने से कार्बाइन सड़क पर गिरी और एक्सीडेंटल फायर हो गया। कार्बाइन से निकली गोली चेतगंज निवासी पान की दुकान के कर्मचारी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू के जांघ को छूते हुए हेड कांस्टेबल की आंख में धंस गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने तुरंत मारवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। डीसीपी काशी और एडीसीपी ने घटना की जानकारी ली।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News: कार्बाइन से निकली गोली से पीएससी जवान समेत दो घायल, विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात था जवान

ट्रेंडिंग वीडियो