गाजीपुर हाइवे पर शव रख ग्रामीणों ने शुरू किया हंगामा
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। गाजीपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया, जबरन जाने की कोशिश करने वाले वाहनों पर पथराव भी शुरू कर दिए। इस बीच ग्रामीणों ने आधा दर्जन वाहनों को तोड़ डाला। ग्रामीणों के उग्र होने के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामा इस कदर हो रहा था कि बाइक सवारों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीषण पथराव
बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर भी भीषण पथराव शुरू हो गया।घटना में दरोगा समेत 6 6 घायल हुए हैं। साइकिल सवार के मौत की खबर मिलते ही परिजनों समेत गांव की महिलाएं भी हाईवे पर आ गईं। शव देखकर रोने-बिलखने लगीं।
स्थिति नियंत्रण में, मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लिया
वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे। घायलऊभीड़ को सड़क से दूर कर दिया गया है। हाईवे पर फोर्स तैनात है। अब सड़क को खाली कराया जा रहा है। गांव के लोगों को समझाकर नाथू राजभर का शव कब्जे में लिया है। परिवार की शिकायत के आधार पर FIR लिखी जाएगी। वहीं, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नाथू के परिवार में पत्नी और 4 बच्चे हैं। जिसमें दो बेटे और 2 बेटी हैं।