scriptएमपी सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जल्द सड़कों पर चलेंगी सरकारी बसें | mp news CM Mohan Yadav big announcement government buses will run on roads soon | Patrika News
विदिशा

एमपी सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जल्द सड़कों पर चलेंगी सरकारी बसें

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील में पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने फिर से राज्य परिवहन बस सेवा शुरु करने का ऐला किया है।

विदिशाJan 05, 2025 / 07:10 pm

Himanshu Singh

mp parivahan
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव विदिशा जिले की लटेरी तहसील पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के अंदर फिर से राज्य परिवहन बस सेवा शुरु करने का ऐलान किया है। करीब 20 साल पहले राज्य परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया था।

क्या बोले सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमीर लोग अपनी यात्रा करने के लिए वाहन का उपयोग करते हैं, लेकिन गरीबों को बस सेवाओँ की आवश्यकता होती है। बीस साल पहले राज्य परिवहन निगम की बसें सड़कों पर चला करती थी। इन सेवाओं को हम फिर से शुरु करने जा रहे हैं।

1 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती


सीएम मोहन यादव ने कहा कि युवा वर्ग के लिए सरकार शीघ्र ही एक लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में करीब 3 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

Hindi News / Vidisha / एमपी सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जल्द सड़कों पर चलेंगी सरकारी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो