क्या बोले सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमीर लोग अपनी यात्रा करने के लिए वाहन का उपयोग करते हैं, लेकिन गरीबों को बस सेवाओँ की आवश्यकता होती है। बीस साल पहले राज्य परिवहन निगम की बसें सड़कों पर चला करती थी। इन सेवाओं को हम फिर से शुरु करने जा रहे हैं।
1 लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती
सीएम मोहन यादव ने कहा कि युवा वर्ग के लिए सरकार शीघ्र ही एक लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में करीब 3 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में आयोजित इनवेस्टर्स समिट में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।