PNB की कार्यप्रणाली से नाराज हुए कलेक्टर
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक की कार्यप्रणाली से नाराज होकर सरकारी खाते बंद करने और बैंक खाते को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सामने आया कि पंजाब नेशनल बैंक ने केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को न लोन दिया और न ही मृत खाताधारकों के परिजनों को बीमा का लाभ पहुंचाया।
बैंक ने नहीं दिया मुआवजा
बैंक के द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत खाताधारक की मृत्यु पर परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि का प्रावधान है। हर साल बैंक खातों से प्रीमियम की राशि काटी जाती है। फिर भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया।
कलेक्टर ने दी कार्रवाई की चेतावनी
बैठक में सभी बैंकों की अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें पीएम उद्यम क्रांति योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना और संत रविदास स्वरोजगार योजना शामिल थीं। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।