scriptHinduphobia Bill: जॉर्जिया में ‘हिंदूफोबिया’ को कानून बनाने के लिए विधेयक हुआ पेश, जानें कानून बनने पर क्या होगा | A bill was introduced in Georgia to make 'Hinduphobia' a law, know what will happen if it becomes a law | Patrika News
विदेश

Hinduphobia Bill: जॉर्जिया में ‘हिंदूफोबिया’ को कानून बनाने के लिए विधेयक हुआ पेश, जानें कानून बनने पर क्या होगा

Hinduphobia Bill Georgia: यह विधेयक 2023 में जॉर्जिया द्वारा पारित हिंदूफोबिया की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर आधारित है, जिसे भी कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने समर्थन दिया था।

भारतApr 12, 2025 / 06:39 pm

Ashib Khan

Hinduphobia Bill: जॉर्जिया ने हिंदूफोबिया और हिंदू-विरोधी भेदभाव को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला विधेयक (SB 375) पेश किया है। इसके साथ ही जॉर्जिया अमेरिका का पहला राज्य बन गया है, जिसने हिंदूफोबिया को कानूनी मान्यता देने के लिए विधेयक पेश किया है। इस विधेयक का रिपब्लिकन सीनेटर शॉन स्टिल और क्लिंट डिक्सन, डेमोक्रेटिक सीनेटर जेसन एस्टेव्स और इमैनुएल डी जोन्स ने संयुक्त रूप से समर्थन किया है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने इस विधेयक का स्वागत किया है।

जॉर्जिया इतिहास रच देगा- CoHNA

CoHNA ने कहा कि जॉर्जिया ऐसा विधेयक पेश करने वाला पहला राज्य बन गया है और अगर यह पारित हो जाता है, तो यह एक बार फिर इतिहास रच देगा। हमें इस महत्वपूर्ण विधेयक पर सीनेटर शॉन स्टिल के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है और जॉर्जिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंदू समुदाय की जरूरतों का समर्थन करने के लिए सीनेटर इमैनुएल जोन्स, सीनेटर जेसन एस्टेव्स और सीनेटर क्लिंट डिक्सन के साथ उनका धन्यवाद करते हैं।

कानून बनने पर क्या होगा

यदि यह विधेयक कानून बनता है, तो जॉर्जिया का दंड संहिता अपडेट होगा, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियां हिंदूफोबिया को ध्यान में रखते हुए भेदभाव के मामलों की जांच और कार्रवाई कर सकेंगी। हिंदूफोबिया को “हिंदू धर्म के प्रति शत्रुतापूर्ण, विनाशकारी और अपमानजनक दृष्टिकोण और व्यवहार” के रूप में परिभाषित किया गया है। यह कदम भारतीय मूल के सांसदों द्वारा अमेरिका में हिंदू-विरोधी नफरत के बढ़ते मामलों को उजागर करने के बाद उठाया गया है। 

हिंदू पक्षधर समूहों ने किया स्वागत

बता दें कि यह विधेयक 2023 में जॉर्जिया द्वारा पारित हिंदूफोबिया की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर आधारित है, जिसे भी कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने समर्थन दिया था। इस प्रस्ताव का हिंदू पक्षधर समूहों और धार्मिक नेताओं द्वारा व्यापक रूप से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

अमेरिका-ईरान ओमान वार्ता में होगा समझौता या टकराव ? बैठक तय करेगी परमाणु सुरक्षा व भविष्य की कूटनीतिक दिशा

संयुक्त राज्य अमेरिका में 2.5 मिलियन हिंदू

2023-2024 में प्यू रिसर्च सेंटर धार्मिक परिदृश्य अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 2.5 मिलियन हिंदू हैं। जो राष्ट्रीय आबादी का लगभग 0.9 प्रतिशत है, जिनमें से 40,000 से अधिक जॉर्जिया में रहते हैं। 

Hindi News / World / Hinduphobia Bill: जॉर्जिया में ‘हिंदूफोबिया’ को कानून बनाने के लिए विधेयक हुआ पेश, जानें कानून बनने पर क्या होगा

ट्रेंडिंग वीडियो