scriptट्रंप ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, सभी प्रकार की मदद पर लगाई तत्काल रोक, विदेशी निवेश में 70% से ज्यादा गिरावट | America stopped aid to Bangladesh with immediate effect, issued star-work order | Patrika News
विदेश

ट्रंप ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, सभी प्रकार की मदद पर लगाई तत्काल रोक, विदेशी निवेश में 70% से ज्यादा गिरावट

Donald Trump: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश को दी जा रही सभी तरह की मदद को रोकने के लिए स्टॉप वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 08:00 am

Shaitan Prajapat

Donald Trump: बांग्लादेश की यूनुस सरकार एक तरफ पूर्व पीएम बांग्लादेश के खिलाफ बदले की कार्रवाई करने और पाकिस्तान से संबंध बेहतर करने में व्यस्त हैं, दूसरी ओर अमेरिका समेत विदेश संस्थागत निवेशक बांग्लादेश से लगातार दूरी बना रहे हैं। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश को दी जा रही सभी तरह की मदद को रोकने के लिए स्टॉप वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यूएसएड ने बांग्लादेश में चल रहे अपने सभी प्रकार के राहत कार्यों के लिए मदद रोक दी है। गौरतलब है दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान के बाद सबसे अधिक अमेरिका मदद हासिल करने वाला देश बांग्लादेश बना हुआ है। बांग्लादेश में अमेरिका मदद से एक दर्जन से अधिक राहत और विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह सारी मदद फिलहाल 90 दिनों के लिए रोकी गई है। लेकन ट्रंप प्रशासन के जारी आदेश में कहा गया है कि अमेरिका दुनिया भर के देशों को दी जा रही करीब 72 अरब डॉलर की मदद की समीक्षा करेगा और देखेगा कि जो भी अमरीकी मदद अमेरिका मूल्यों और हितों के अनुकूल नहीं होगी, उसको स्थाई रूप से रोका जाएगा।

विदेशी निवेश में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट

उधर, बांग्लादेश बैंक के आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि नोबल पुरस्कृत अर्थशास्त्री के नेतृत्व में चल रही सरकार से विदेशी संस्थागत निवेशक मुंह मोड़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बांग्लादेश को मात्र 104 मिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश हासिल हुआ, जो कि वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर अवधि में 360.5 मिलियन डॉलर से 71 प्रतिशत कम है। इसमें भी करीब 50 फीसदी निवेश को संदिग्ध बताते हुए उसे एफडीआई की श्रेणी में रखने से इंकार किया गया है। रिपोर्ट में राजनीतिक अस्थिरता को निवेश में आ रही इस कमी का सबसे बड़ा कारण बताया गया है।
यह भी पढ़ें

Donald Trump decision: ट्रंप ने खत्म की बाइडन की रोक, इज़राइल के लिए मंजूर की 2,000 पाउंड के बमों की डिलीवरी


पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच सीधी उड़ान

आर्थिक संकट के बीच बांग्लादेश क्षेत्रीय आर्थिक महाशक्ति भारत से संबंध सुधारने के बजाए लगातार कंगाल पाकिस्तान से संबंध सुधारने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल हुसैन खान ने दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट का ऐलान किया है। हुसैन ने शनिवार को पेशावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश से पाकिस्तान के साथ सीधी हवाई सेवा शुरू करने की जानकारा दी है। इकबाल हुसैन ने कहा है कि सीधी उड़ानों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। यह कदम पर्यटन, शिक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएगा। हालांकि हुसैन ने ये नहीं बताया कि दोनों देशों में डायरेक्ट फ्लाइट कब शुरू होंगी।

हसीना के दौर में बाहर भेजे गए 16.4 अरब डॉलर, जांच करेंगी विदेशी फर्म

बांग्लादेश बैंक ने उन बैंकों की असेट क्वालिटी गुणवत्ता की समीक्षा का काम शुरू किया है, जिन पर आरोप है कि उन बैंकों के जरिए हसीना सरकार से जुड़े प्रभावशाली व्यवसायियों के कारण 2 ट्रिलियन टका (16.4 बिलियन डॉलर) का गबन कर विदेश भेजा गया। समीक्षा का काम वैश्विक एकाउंटिंग फर्म ईवाई, डेलोइट और केपीएमजी को काम पर रखा गया है।

Hindi News / World / ट्रंप ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, सभी प्रकार की मदद पर लगाई तत्काल रोक, विदेशी निवेश में 70% से ज्यादा गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो