तालिबान ने बनाया सेना को निशाना
अफगानिस्तान के आतंकी संगठन (Taliban) के भी पाकिस्तान से संबंध अच्छे नहीं हैं। समय-समय पर तालिबान, पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है। इसके लिए तालिबान का पाकिस्तानी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) पाकिस्तान में अक्सर ही धमाके करना, सेना और पुलिस के साथ ही आम जनता को भी निशाना बनाने जैसी गतिविधियों को अंजाम देता है। हाल ही में टीटीपी ने एक बार फिर ऐसा ही किया। टीटीपी ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) में पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया।
मारे गए 9 पाकिस्तानी सैनिक
टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की शकाई तहसील में सेना की एक चौकी पर घात लगाकार हमला किया। टीटीपी के इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 9 सैनिक मारे गए।
5 सैनिक घायल
टीटीपी के इस हमले में 5 सैनिक घायल हो गए हैं। घायल सैनिकों को नज़दीकी चिकित्सकीय शिविर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना की चौकी से उनके कई हथियार भी जब्त कर लिए।
खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर ही आते हैं ऐसे मामले
पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे आगे है। अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे होने के कारण खैबर पख्तूनख्वा में आए दिन ही धमाके, सेना-पुलिस और आम जनता पर गोलीबारी जैसे मामले देखने को मिलते हैं। हालांकि ज़्यादातर हमले सेना और पुलिस को निशाना बनाते हुए ही किए जाते हैं।