scriptभारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को दिया तालिबान ने झटका, 9 सैनिकों को मार गिराया | Amid India-Pakistan tension, Taliban kills 9 pakistani soldiers | Patrika News
विदेश

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को दिया तालिबान ने झटका, 9 सैनिकों को मार गिराया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव जगजाहिर है। इसी बीच तालिबान ने पाकिस्तान को झटका दे दिया है।

भारतMay 10, 2025 / 12:05 pm

Tanay Mishra

Taliban terrorists

Taliban terrorists

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बढ़ रहा तनाव किसी से भी छिपा नहीं है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना सीज़फायर का उल्लंघन कर रही है, जिसका जवाब भारतीय सेना भी दे रही है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना बॉर्डर के करीब शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला भी कर रही है। हालांकि पाकिस्तान अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो रहा, क्योंकि भारतीय सेना अपने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को फेल कर रही है। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति फिलहाल शांत होती नज़र नहीं आ रही। इसी बीच तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान को झटका दिया है।

तालिबान ने बनाया सेना को निशाना

अफगानिस्तान के आतंकी संगठन (Taliban) के भी पाकिस्तान से संबंध अच्छे नहीं हैं। समय-समय पर तालिबान, पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है। इसके लिए तालिबान का पाकिस्तानी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) पाकिस्तान में अक्सर ही धमाके करना, सेना और पुलिस के साथ ही आम जनता को भी निशाना बनाने जैसी गतिविधियों को अंजाम देता है। हाल ही में टीटीपी ने एक बार फिर ऐसा ही किया। टीटीपी ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) में पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया।

मारे गए 9 पाकिस्तानी सैनिक

टीटीपी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की शकाई तहसील में सेना की एक चौकी पर घात लगाकार हमला किया। टीटीपी के इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 9 सैनिक मारे गए।
यह भी पढ़ें

भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट्स, भारत पर हमले की थी कोशिश


5 सैनिक घायल

टीटीपी के इस हमले में 5 सैनिक घायल हो गए हैं। घायल सैनिकों को नज़दीकी चिकित्सकीय शिविर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना की चौकी से उनके कई हथियार भी जब्त कर लिए।

खैबर पख्तूनख्वा में अक्सर ही आते हैं ऐसे मामले

पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे आगे है। अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे होने के कारण खैबर पख्तूनख्वा में आए दिन ही धमाके, सेना-पुलिस और आम जनता पर गोलीबारी जैसे मामले देखने को मिलते हैं। हालांकि ज़्यादातर हमले सेना और पुलिस को निशाना बनाते हुए ही किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत के विरोध के बावजूद IMF ने पाकिस्तान को 8,500 करोड़ के लोन को दी मंज़ूरी

Hindi News / World / भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को दिया तालिबान ने झटका, 9 सैनिकों को मार गिराया

ट्रेंडिंग वीडियो