एक हफ्ते में मार गिराए 92 आतंकी
नाइजीरिया की सेना ने गुरुवार को जानकारी दी कि पिछले हफ्ते देश में अलग-अलग जगहों पर उन्होंने 92 आतंकियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता ने नाइजीरिया में सुरक्षा की स्थिति पर मीडिया से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
111 आतंकियों को किया गिरफ्तार, 75 बंधकों को कराया आज़ाद
नाइजीरिया की सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि पिछले हफ्ते देश में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए अभियान में 111 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान आतंकियों के कब्ज़े से 75 बंधकों को भी आज़ाद कराया गया, जिन्हें आतंकियों ने किडनैप कर लिया था।
आतंकी ठिकानों पर छापे में हथियार भी किए जब्त
नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने सिर्फ आतंकियों का खात्मा और गिरफ्तारी पर ही नहीं, बल्कि उनके ठिकानों पर छापा मारने का भी काम किया। नाइजीरिया के सैनिकों ने अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर छापा मारते हुए 117 हथियार और 2,939 राउंड गोला-बारूद भी बरामद किए। इन हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल ये आतंकी न सिर्फ सेना के खिलाफ करते थे, बल्कि सामान्य जनता में भी दहशत फैलाने के लिए करते थे।