पीटीआई सांसद ने शहबाज़ को बताया गीदड़
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब विपक्ष के नेताओं का सरकार पर गुस्सा फूट रहा है। जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पीटीआई (PTI) पार्टी के सांसद शाहिद अहमद खट्टक (Shahid Ahmed Khattak) ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ को गीदड़ (कायर) बताया। शाहिद ने कहा कि भारत की इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद शहबाज़ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला, जो एक कायराना हरकत है। भारत ने नाकाम किए पाकिस्तान के हमले
भारत ने बीती रात पाकिस्तान की नापाक हरकतों को एक बार फिर नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेने के लिए जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir), राजस्थान (Rajasthan) और पंजाब (Punjab) के सहरदी इलाकों में मिसाइल औऱ ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। रूस (Russia) से मिले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी पाकिस्तानी हमलों को फेल कर दिया।