11 खूंखार आतंकियों का किया खात्मा
नाइजीरिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद बदारू (Mohammed Badaru) ने बुधवार को बताया कि नाइजीरियाई सेना के आतंकवाद विरोधी अभियान में तेज़ी आई है। सेना ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग को तेज़ करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में हाल ही में 11 खूंखार आतंकियों का खात्मा कर दिया है।
खुफिया जानकारी को भी किया डबल
बदारू ने बताया कि आतंकियों से निपटने के लिए नाइजीरियाई सेना ने अपनी खुफिया जानकारी को भी डबल कर दिया है। इस खुफिया जानकारी का इस्तेमाल आतंकियों के ठिकानों का पता लगाने और उनका सफाया करने के लिए किया जाता है।
चुनौतियों से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण ज़रूरी
बदारू ने आगे कहा कि नाइजीरिया में सुरक्षा से संबंधित चुनौतियाँ कई दशकों से चली आ रही सामाजिक और राजनीतिक दरारों, आर्थिक अव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के प्रभाव और वैश्विक आतंकवाद के मापदंडों में गहराई से निहित हैं, जो शास्त्रीय सैन्य सिद्धांतों से परे लगातार बदल रही हैं। बदारु का मानना है कि इन आतंकवाद से जुड़े इन खतरों से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण ज़रूरी है, जिसमें स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सैन्य प्रयासों को सामाजिक-आर्थिक विकास और क्षेत्रीय सहयोग के साथ जोड़ना शामिल है।