भारतीय नागरिकों पर भी पड़ेगा रोक/निलंबन का असर
माना जा रहा है कि इस रोक/निलंबन का असर स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले अप्रवासियों पर पड़ेगा, जिसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए इंतज़ार करने वालों की सबसे लंबी सूची भारतवंशियों की है। ट्रंप प्रशासन द्वारा ग्रीन कार्ड प्रोसेसिंग फिर से कब शुरू होगी, इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी है, जिससे हज़ारों आवेदक अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं।
बॉर्डर पर भारतीयों की गिरफ्तारी में कमी
ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रवासियों के डिपोर्टेशन और बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका की बॉर्डर पर गिरफ्तारियाँ 4 साल में सबसे कम हो गई हैं। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (यूएससीबीपी) की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में अमेरिकी बॉर्डर पर सिर्फ 1,628 भारतीय अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे, जबकि जनवरी में यह संख्या 3,132 थी और दिसंबर 2024 में यह संख्या 5,600 से ज़्यादा थी। यूएससीबीपी के डेटा के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से हर साल 90,000 से 1 लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं। हालांकि ट्रंप के आने के बाद इस आंकड़े में गिरावट आई और आने वाले समय में और गिरावट देखने को मिलेगी।