ट्रैवल ब्लॉगर मोनिका स्कॉट ने एक नया ट्रेंड पेश किया
ब्रिटेन के वेल्स शहर की 37 वर्षीय ट्रैवल ब्लॉगर मोनिका स्कॉट ने एक नया ट्रेंड पेश किया है, जिसमें वह केवल एक दिन के लिए पर्यटन के उद्देश्य से दूसरे देश जाती हैं और रात को वापस घर लौट आती हैं। वे एक ही दिन में मिलान, बर्गामो, लिस्बन, एम्स्टर्डम और यहां तक कि रेक्जेविक जैसे शहरों की सैर कर चुकी हैं। जबकि कुछ घंटों में एक शहर को देखना कुछ लोगों के लिए थका देने वाला हो सकता है। मोनिका स्कॉट का मानना है कि ये छोटी यात्राएं भी पूरी छुट्टी जितनी रोमांचक और मजेदार रहती हैं।
‘मुझे ख्याल आया कि क्यों न पूरा दिन वहीं बिताया जाए’
वे कहती हैं कि, “लोग हमेशा हैरान होते हैं कि आप वाकई ऐसा महसूस करते हैं, जैसे आपने एक छुट्टी मनाई हो।” मोनिका स्कॉट का इस तरह के दौरे का शौक तब हुआ जब वे काम के सिलसिले में एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करती थीं। वे कहती हैं, “मैंने शुरुआत में आयरलैंड से छोटे दौरे किए थे, जहां मेरे ग्राहक थे और मैं अक्सर एक-दो घंटे की मीटिंग के लिए वहां जाती थी और वापस आ जाती थी। फिर मुझे ख्याल आया कि क्यों न पूरा दिन वहीं बिताया जाए और समय का सदुपयोग किया जाए।”
जब मैंने इसके बारे में सोचा तो मुझे यह तर्क सही लगा
मोनिका का मानना है कि जब पर्यटक किसी शहर या नई जगह पर जाते हैं तो वहां कुछ अच्छे दिन गुजार पाते हैं, उसके बाद उन्हें उस शहर में रहने में मजा नहीं आता। वे कहती हैं, “एक रिसर्च के मुताबिक, जब आप छुट्टियों के लिए किसी नई जगह पर जाते हैं तो पहले या दो दिन में ही आप अच्छी यादें बनाते हैं। जब मैंने इसके बारे में सोचा तो मुझे यह तर्क सही लगा।”